Site icon NewSuperBharat

जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मांग के अनुरूप बढ़ाए जाएंगे संसाधन : डीसी

झज्जर / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी जलभराव पर लगातार निगरानी बनाए रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाकर विशेष प्रबंध किए जाएं।

कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आम जन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए जिला में मांग के अनुरूप आवश्यक मशीनरी जैसे पंप, मोटर, पाइप आदि की उचित व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। जिला प्रशासन की ओर से जलनिकासी के कार्य को तेज कर दिया गया है।

डीसी ने स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से शनिवार को जलभराव का निरंतर अपडेट लिया और पानी की निकासी को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जलभराव की समस्या के समाधान के लिए निरंतर सक्रिय है। संबंधित विभागों के अधिकारी भी जलभराव की समस्या की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मातन लिंक ड्रेन से लिफ्टिंग की क्षमता 54 से बढ़ाकर की गई 60 क्यूसेक
जिला प्रशासन के संज्ञान में शनिवार को गांव छुड़ानी के समीप मातन लिंक ड्रेन के ओवर फ्लो का मामला आया। जिसकी सूचना मिलने पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ओवर फ्लो पर काबू पाया।

इसके साथ ही मातन लिंक ड्रेन से केसीबी में लिफ्ट कर डाले जाने वाले 54 क्यूसेक पानी की क्षमता को भी अतिरिक्त पंप सेट लगाकर 60 क्यूसेक कर दिया गया। जिससे आस-पास के किसानों को राहत मिलेगी। जिला के जलभराव वाले क्षेत्रों में विभाग की ओर से जल निकासी के लिए 210 बिजली, डीजल चालित व वॢटकल पंप सेट निरंतर चलाए जा रहे हैं। शनिवार को अनेक स्थानों पर अतिरिक्त पंप सेट्स की भी व्यवस्था कर दी गई है।

Exit mobile version