Site icon NewSuperBharat

Covid से बचाव के लिए booster Dose लगवाकर बढ़ाए Immunity : DC

झज्जर / 12 जून / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत झज्जर जिला में अब तक 18346 लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज दी चुकी है। कोविड से बचाव के लिए शरीर मे इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगवानी चाहिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कोविड रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवावे के उपरांत निर्धारित अवधि पूरी होने पर बूस्टर डोज अवश्य लगवावे।

कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में वैक्सीन की कुल 15 लाख 73 हजार 753 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में अब तक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 520842 लोगों को पहली व 399410 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ तथा 2732 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। वहीं 8167 हेल्थ वर्कर्स को पहली, 8200 को दूसरी तथा 1501 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। साथ ही 8689 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली, 9187 को दूसरी तथा 971 बूस्टर डोज दी जा चुकी है।  कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी व बूस्टर डोज़ दी गयी। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 18 से 59 व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 18346 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव मलिक ने बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 14961 बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली व 5908 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।इसके साथ ही 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 52899 किशोरों को पहली व 26964 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।
डॉ मलिक ने बताया कि जिला के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन की डोज नि:शुल्क लगाई जा रगों है। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

Exit mobile version