February 23, 2025

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर खेल नर्सरियां और शहरों के मैदानों में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप कर रही सरकार : सुभाष बराला

0

फतेहाबाद / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

पिछले 5 दिनों से चल रही प्रदेश स्तरीय प्रथम सब जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन सोमवार को सेमिफाइनल में भिड़ते हुए करीब 50 खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिद्वंदी को हरा स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इन्हें सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि सुभाष बराला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं।

जिला स्तर पर स्टेडियम में बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों को हर सुविधा उपलब्ध हो। मालूम हो कि यह प्रतियोगिता बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल संधू के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित की गई। जिला लेवल पर इसके आयोजक द्रोणाचार्य खेल क्लब के अध्यक्ष इंस्पैक्टर जयभगवान द्वारा किया जा रहा है।

चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला में राज्य स्तरीय खेल परिसर स्थापित किया जा रहा है, जिसमें खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण सहित रहने, खाने-पीने व इलाज की भी सुविधा होगी। सुभाष बराला ने कहा कि आज केन्द्र सरकार को बने 8 साल पूरे हो गए हैं। इस अवधि में भारत ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है।

आज अन्न के भंडार भरे हुए हैं। देश प्रगति पर है। इससे पूर्व बॉक्सिंग संघ के सचिव रविन्द्र पानू व कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर हुड्डा ने चेयरमैन सुभाष बराला का स्वागत किया। चेयरमैन ने फाइनल में पहुंचे खिलाडिय़ों से परिचय कर इनके फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां, गुलशन हंस, राजेश कस्वां, राजेन्द्र चौधरी, जगदीश शर्मा, नरेश टीटू, शम्मी धींगड़ा, अवतार सिंह मोंगा, शशि कुमार, अनिल सिहाग, नरेश सोनी, अमित नाढ़ोडी, राम सिंह नंबरदार, सतपाल संधू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *