December 26, 2024

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति के द्वारा प्रदेश के युवा वर्ग तथा युवा खिलाड़ियों को किया लाभान्वित

0

शिमला / 17 मई / न्यू सुपर भारत


ठोडा विश्व मानचित्र में एक अनूठा खेल है। इस खेल में खिलाड़ी अपने शरीर में दर्द हंसते-हंसते सेहते है तथा नाचने-गाने व ढोल-नगारों की मधुर वाणी से नृत्य करते हुए हमारा मनोरंजन भी करते हैं। यह बात आज बहु उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा व गैर पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत मंत्री सुखराम चौधरी ने तीन दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय ठोडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ठियोग उपमण्डल की पंचायत बागड़ी के खेल मैदान में कही।


उन्होंने कहा कि सिरमौर, शिमला, सोलन जिला के सभी जनता तथा खिलाड़ियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने विरासत में बुजुर्गों से मिली इस धरोहर को आज तक संजौये रखा हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आग्रह किया कि हज़ारों वर्षों से चलाई जा रही इस धरोहर को हम आने वाले समय में भी संजौये रखें।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति के द्वारा प्रदेश के युवा वर्ग तथा युवा खिलाड़ियों को लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक खेल मैदान तथा युवा पीढ़ी के लिए व्यायाम हेतु व्यायाम शालाएं खोलना है, जिससे युवा वर्ग नशे की कुरीतियों से दूर रहकर खेल गतिविधियों में भाग लें।


उन्होंने युवा वर्ग से आग्रह किया कि वे अधिक मेहनत कर अंतर्राष्ट्रीय तथा ओलम्पिक जैसी स्पर्धाओं में भाग लेने का प्रयास करें, जिससे देश व प्रदेश का नाम विश्व मानचित्र में आए।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय ठोडा खेल प्रतियोगिता में प्रदेश से लगभग 51 पंजीकृत ठोडा दलों द्वारा भाग लिया गया। इस पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं सशस्त्रों का खेल आज भी सिरमौर, सोलन तथा शिमला में बहुत प्रचलित है। यह खेल मेले तथा अन्य उत्सवों के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए खेला जाता हैं।


उन्होंने कहा कि इस प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या ठोडा दलों का शामिल होना एक ऐतिहासिक कदम है। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए चौपाल के विधायक एवं राज्य स्तरीय ठोडा प्रतियोगिता के अध्यक्ष बलबीर वर्मा का धन्यवाद करते हैं कि उनकी सोच के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि तीनों जिलों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर इस खेल को एक नया स्वरूप दिलाने का प्रयास करेंगे।


उन्होंने खेल विभाग द्वारा खेल मैदान बागड़ी के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये तथा तिहाणा मैदान के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से प्रथम राज्य स्तरीय ठोडा संघ को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने बागड़ी पंचायत में सोलर यूनिट लगाने के लिए स्थानीय प्रधान को कागजात पूर्ण कर विभाग के अधिकारियों को देने को कहा, जिससे इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए।
उन्होंने चौपाल में निर्मित लाश्टाधार सब स्टेशन का मुख्यमंत्री द्वारा जल्द उद्घाटन करने के लिए कहा तथा उन्हांेने कहा इस 66 केवी सब स्टेशन से इस क्षेत्र की पुरानी मांग तथा वोल्टेज की आ रही समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।


उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगे लकड़ी के सभी पॉलों को हटाकर लोहे के पॉल लगवाने के आदेश दिए। उन्हांेने नेरवा धवाटा में 66 केवी सब स्टेशन का मुख्यमंत्री के दौरे के उपरांत शिलान्यास करने की बात कही ताकि इस क्षेत्र की जनता की पुरानी मांग भी पूर्ण हो सके। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 22 नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों में 3500 लकड़ी के पॉल बदलकर लोहे के पॉल लगाए हैं।  
उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम आए ठोडा दल को दो लाख, द्वितीय स्थान पर आए ठोडा दल को डेढ़ लाख तथा तृतीय स्थान पर आए ठोडा दल को एक लाख रुपये देकर सम्मानित भी किया।  


इस दौरान चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एवं राज्य स्तरीय ठोडा प्रतियोगिता के अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने चौपाल विधानसभा में बिजली के ट्रांसफार्मर तथा नेरवा में नए सब स्टेशनों, चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी के पॉलों को हटाकर लोहे के पॉलों को लगवाने तथा क्षेत्र में अन्य विकासात्मक कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मांग रखी। उन्हांेने ठोडा खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महासु अध्यक्ष अजय श्याम, संगीत क्षेत्र में पदमश्री आवार्ड प्राप्त विद्यानंद सरैक, राज्य स्तरीय ठोडा संघ के महा सचिव ओम प्रकाश मेहता, चाइना एशियन गेम के सचिव राजेश भंडारी, पंचायत समिति उपाध्यक्ष चौपाल कुलदीप देश्टा, जिला महासु किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक पनेइक, सचिव जिला महासु दलीप सुमन, उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल, डीएसपी लखवीर सिंह, डीएफओ अशोक नेगी, खण्ड विकास अधिकारी जगदीप कंवर, बागड़ी पंचायत प्रधान कमलेश, ठोडा दल के उपाध्यक्ष अमी चंद चन्देल तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *