Site icon NewSuperBharat

निर्वाचन संचालन के उद्देश्य से प्रति नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता

शिमला / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के स्वतंत्र निष्पक्ष व जिम्मेदारी पूर्ण संचालन के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने अधीन कार्यों का विश्लेषण व मूल्यांकन कर इस संदर्भ में की जाने वाली तैयारियों को पूरा करने के लिए सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने यह विचार आज निर्वाचन संचालन के उद्देश्य से प्रति नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी कार्य पूर्ति के लिए योजना निर्माण कर कर्मचारियों की नियुक्ति तथा अन्य कार्यों को समय पर करें ताकि किसी प्रकार की कोई गलती की संभावना न हो।उन्होंने कहा कि इस संबंध मंे अधिकारियों व अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिसे जल्द आरम्भ करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्य संबंधी विवरणिका का सघन अध्ययन करें।उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान को अधिकारियों को निर्वाचन विभाग की निर्देशित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने इस संबंध में सभी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत 01 अक्तूबर, 2022 को जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हो रहे पात्र मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपना सहयोग दें।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त को आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना तथा स्वीप गतिविधियों के लिए, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) को श्रम शक्ति एवं प्रबंधन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) को ईवीएम प्रबंधन, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को व्यय निगरानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था, जिला सुरक्षा योजना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को परिवहन प्रबंधन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 संबंधी व्यवस्था,

उप-निदेशक जिला पर्यटन अधिकारी को ऑब्जर्वर के साथ नोडल अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी को हेल्पलाइन व शिकायत निवारण सुविधा एवं सी विजल, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को सामग्री प्रबंधन, जिला पंचायत अधिकारी को वेलेट पेपर व डमी वेलेट, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को मीडिया, जन सम्पर्क एवं स्वीप गतिविधियों के सदस्य सचिव, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) को मतदान कर्मियों के कम्पयूटरीकृत व सम्बद्ध कार्यों के साथ-साथ एसएमएस निगरानी व संचार सूचना योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

Exit mobile version