January 9, 2025

गांवों में स्वच्छ बनाने के लिए 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2022 तक स्वच्छता ही सेवा को लेकर जिला परिषद कार्यालय, अम्बाला में आज समीक्षा की बैठक

0

अम्बाला / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों में स्वच्छ बनाने के लिए 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2022 तक स्वच्छता ही सेवा को लेकर जिला परिषद कार्यालय, अम्बाला में आज समीक्षा बैठक की गई।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियान को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीप ढांडा बताया कि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को गांवों में स्वच्छता अभियान के लिए जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा जरूरी कदम उठाए जायेंगे, 16 सितम्बर को गन्दगी वाली जगहों की  साफ-सफाई की जायेगी।

इसी प्रकार से 17 सितम्बर को पंचायत विभाग के साथ-साथ शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अधिकारी व पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा कचरा निष्पादन के लिए जरूरी जगहों के निर्माण बारे आवश्यक कदम उठाए जायेगे। इसी प्रकार 19 सितम्बर को डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान प्लास्टिक आदि ठोस कचरे के निष्पादन के प्रति जागरूक किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 20 सितम्बर को जलघर, तालाब आदि के आस पास स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर को ग्राम सभाएं आयोजित कर ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने बारे जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार 22 सितम्बर को जूट व कपडे के थैले के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार 23 सितम्बर को पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों से ओडीएफ प्लस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को पंचायत एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्लोगन लेखन और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जायेगी। इसी प्रकार 25 सितम्बर को विद्यार्थियों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चेतना रैली निकाली जायेगी, जिसमें प्लास्टिक आदि कचरे को नहीं जलाने व गीला सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए बारे जागरूक किया जायेगा।

26 सितम्बर को पंचायत विभाग द्वारा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए सोखता गढ्डा व कम्पोस्ट पिट के लिए जरूरी कदम उठाये जायेेंगे। 27 सितम्बर को स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र आदि में सोखता गढ्डा व कम्पोस्ट पिट के लिए जरूरी जानकारी दी जायेगी। 28 सिम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा कचरे के सही निष्पादन के बारे में जागरूक किया जायेगा। 29 सितम्बर को पंचायत विभाग द्वारा गांवों मे सडक व फिरनी से कचरे का उठान करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 01 अक्तूबर को स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 02 अक्तूबर को मॉडल गांवों और सम्पूर्ण स्वच्छता की प्राप्ति के लिए एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबन्ध और ओडीएफ प्लस रेजूलूशन हेतू ग्राम सभा की बैठकें की जाएगी तथा सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक कचरे के संग्रहण हेतू श्रमदान गतिविधियों की जाएगी।

बैठक में कार्यकारी अभियन्ता, पंचायती राज, जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला, जिला वन सम्पदा अधिकारी, अम्बाला जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, अम्बाला, सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अम्बाला, लोक सम्पर्क अधिकारी  अम्बाला, अतिरिक्त खण्ड कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, ग्राम सचिवों, सभी खण्ड समन्व्यक, एसबीएमजी अम्बाला व सक्षम युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *