प्रदेश के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर विधान सभा क्षेत्र में एक-एक कार्यक्रम होगा आयोजित
बिलासपुर / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कृषि, पशुपालन, मतस्य, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मन्त्री विरेन्द्र कंवर ने आज बचत भवन में हर घर तिरंगा अभियान व हिमाचल प्रदेश के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जिला के हर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग, सदर चुनाव क्षेत्र के विद्यायक सुभाष ठाकुर, झण्डुता चुनाव क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल, राज्य आपदा प्रबन्धन बोर्ड़ उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतन्त्र संाख्यान, गौ सदन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला महामन्त्री आशीष ढिलों भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री विरेन्द्र कवरं ने कहा कि बिलासपुर के हर विधान सभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के कालेज मैदान, घुमारवीं, झण्डुता तथा श्री नयनादेवीजी विधान सभा के जुखाला में यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता माननीय मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर व अन्य केन्द्रीय मन्त्रियों द्वारा की जायेगी। कार्यक्रमों में बड़ी रैली निकाली जायेगी, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल रहेंगे।
मन्त्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रसारित करना है तथा इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया जायेगा कि 75 वर्षों के दौरान प्रदेश के विकास और प्रगति में राज्य के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा है। इन कार्यक्रमों का उदे्दश्य प्रत्येक व्यक्ति में सम्मान का भाव पैदा करना है।
उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्मों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कलाकारों के दलों को शामिल किया जायेगा और जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध्यिां हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल कर इसे जन आन्दोलन बनाया जायेगा। पिछले 75 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर विभागीय प्रर्दशनियां भी लगाई जायेंगी।
श्री कंवर ने बताया कि राज्य के 75 स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले स्वर्णिम यात्रा कार्यक्रम, जन सम्पर्क का शुभारम्भ माननीय मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर पहली अगस्त को 84 मन्दिर भरमौर से करेंगे तथा यह कार्यक्रम 20 अगस्त तक चलते रहेंगे। इसके अतिरिक्त आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हर घरों शैक्षणिक संस्थानों, तथा निजि प्रतिष्ठानों में जन भागीदारी से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जायेगा।
श्री विरेन्द्र कंवर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है तथा प्रत्येक भारतीय अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चे, बजुर्ग, युवा, महिला और पुरूष सब मिलकर भारत माता के गौरव गीत गाते हुए देश भक्ति की भावना जागृत करते हुए प्रभात फेरी निकालें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरगें का वितरण आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व अन्य माध्यमों से हर घर में किया जायेगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त गौरव चौधरी व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।