हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में तिरंगा रैली का किया गया आयोजन
चंम्बा / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय से लेकर चंबा शहर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली में विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर डीसी राणा ने कहा कि भारत वर्ष आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर 13 तारीख से 15 तारीख तक तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है । लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा फहराने के साथ सेल्फी खींचे और सोशल मीडिया में शेयर आवश्य करें। उन्होंने सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।