Site icon NewSuperBharat

टिपर की ट्रक से जोरदार भिडंत,3 घंटे बाद टिपर से निकला चालक

हमीरपुर / 18 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में आज सुबह एक टिपर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में टिपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ प्रयासों के बाद उसे नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, अनमोल कुमार पुत्र बलवीर चंद गांव कांगरी सुबह करीब तीन बजे अपने घर से टिपर लेकर निकला। नादौन-ज्वालामुखी रोड पर रेस्ट हाउस के पास पेट्रोल पंप पर सुबह करीब 4 बजे टिपर की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में
टिपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परिणामस्वरूप, टिपर का ड्राइवर अपनी सीट पर फंस गया और लगभग तीन घंटे के बाद उसे बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन यह सफल नहीं हो सका. बाद में कटर से ट्रक के लोहे को काटने के बाद अनमोल को बाहर निकाला जा सका। तब तक वह अपनी सीट पर दर्द से कराह रहे थे।

बताया जा रहा है कि हादसे में अनमोल के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। उसके शरीर के अन्य हिस्से भी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की मदद से उसे एंबुलेंस से नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version