अयोध्या / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
शुक्रवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के सूर्य तिलक का सफल परीक्षण हुआ। भगवान के मस्तक पर दर्पण की मदद से सूर्य की रोशनी डाली गई है।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया कि वैज्ञानिकों की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक संपन्न हुआ. सूर्य तिलक के इस 1 मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास आरती करते नजर आ रहे हैं. उसी समय, सूरज की किरणों ने राम लला के माथे पर तिलक किया।
17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक दोपहर 12 बजे संपन्न होगा.