झज्जर / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी वसीम अकरम ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, चुनाव के दौरान गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के इंतजाम, जिला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह ने बैठक में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि पंचायती चुनाव के लिए नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान व मतगणना आदि प्रक्रियाओं के दौरान सुरक्षा संबंधी इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। शुरुआत के तीन-चार दिन सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने से आगामी समय के दौरान हालात शांतिपूर्ण बने रहेंगे। जिन स्कूलों की बाउंड्री वाल छोटी या क्षतिग्रस्त है और उनमें मतदान केंद्र बने हो तो संबंधित एरिया के एसडीएम तुरंत उन स्थानों की विजिट करें और मरम्मत आदि के कार्य तुरंत कराए।
डीसी ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों मेें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है वहां पर नामांकन वापसी के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाएगी। जिला में पहले से संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित मतदान केंद्रों को लेकर एरिया के एसएचओ दोबारा रिपोर्ट तैयार करें और संबंधित डीएसपी से स्वीकृति मिलने पर एसडीएम आगामी कार्यवाही करें। सभी बीडीपीओ और तहसीलदार अपने एरिया के सभी मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।
एसपी वसीम अकरम ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की अपडेटेड लिस्ट तुरंत उपलब्ध कराए ताकि आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जा सके। जिन गांवों में तनाव की अधिक आशंका होगी वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद एसडीएम व डीएसपी को वर्तमान हालात के अनुसार मतदान केंद्रों की स्थिति तय करने की पूर्व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव से जुड़े अधिकारी खुले मन से अपनी ड्यूटी निभाए।
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, डीएसपी राहुल देव, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल व डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण कांफ्रेंस हॉल में मौजूद रहे। वहीं डीएफओ विपिन कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, डीएसपी नरेश कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक सहित सभी खण्डों के बीडीपीओ व संबंधित अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए।