सुजानपुर / 21 फरवरी / अनूप
टाइगर अकादमी आफ मार्शल आर्ट एक ऐसी अकादमी है जहां गरीब और अमीर एक बराबर है, कोई भेदभाव नहीं है और युवाओं व बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात अकादमी के संचालक मास्टर डी.के. ने रविवार को अकादमी द्वारा आयोजित सप्ताहिक प्रशिक्षण कैंप में कही जोकि अवाहदेवी कस्बा में आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं जूडो का प्रशिक्षण लेकर आत्मरक्षा के गुर सीखे।
इस मौके पर मास्टर डी.के. ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को सुधारना चाहते हैं तो इसमें आत्मरक्षा एक अहम भूमिका अदा कर सकती है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण यानी जूडो व ताईक्वांडो स्पोर्ट्स कोटा में आता है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ एक कैरियर भी बनाया जा सकता है। अब तक करीब 20 हजार बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखा चुके मास्टर डी.के. ने सरकार से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। सरकार को खेलों की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।