टिकट खो जाने की सूरत में भी नही लगी पेनल्टी ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला स्पेशल मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते मोच ब गनोड़ नामक स्थान पर बुधबार को अचानक हिमाचल पथ परिबहन निगम की फ्लाइंग टीम ने दस्तक देते हुए हिमाचल पथ परिबहन निगम की बसों की चेकिंग की ।चैकिंग दौरान जहां एक तरह एक सबारी बिना टिकट के यात्रा करती पाई गई ।जिससे 200 रु जुर्माना बसूला गया ।तो वहीं चंबा -हरिद्बार रूट की बस में यात्रा कर रही एक सबारी की टिकट गुम हो जाने की सूरत में मशीन के माध्यम से पता लगाया गया कि टिकट कटी हुई है या नही ।
चैकिंग दौरान बिभागीय चीफ इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल ने बताया टिकट न होने की सूरत टिकट दर से 10 गुना ज्यादा जुर्माना बसूला जाता है ।या फिर 500 रु का जुर्माना लिया जाता है ।बताया परिचालकों के पास टिकट की मशीन आने कारण अब पूरी पारदर्शिता से काम हो रहा है ।अब मशीन के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि कहां से कहां तक कितनी टिकट कटी हैं ।बताया जहां मशीनो कारण परिचालकों पर भी लटकने बाली खतरे की घण्टी कम हुई है तो वहीं टिकट खो जाने की सूरत में यात्री को भी परेशानी नही होती है । बताया फ्लाइंग टीम समय -समय पर बसों की चैकिंग करती हुई बिभाग की कार्यप्रणाली में पूरी पारदर्शिता लाने में कार्य कर रही है।इस मौके पर इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने लोकल रूट पर चलने बाली बस की भी चैकिंग की जिसमे ज्यादातर पास होल्डर कालेज छात्र ही यात्रा कर रहे थे ।
: फोटो कैप्शन – 1 सरकारी बस की चैकिंग करते हुए इंस्पेक्टर ।2 सरकारी बस कंडक्टर से कागजात की चेकिंग करते चीफ इंस्पेक्टर