फतेहाबाद / 28 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश राजेश कुमार की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि वे अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार से संबंधित मामलों में पीडि़त व्यक्ति को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम ने एजेंडा के तहत रखे गए विचाराधीन 14 मामलों पर सुनवाई कर जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों व कमेटी सदस्यों के साथ गहनता से विचार विमर्श किया।
एसडीएम कुमार ने उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों पर भी चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि विचाराधीन केसों के जल्द से जल्द निपटान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों पर गंभीरता से कार्यवाई करें ताकि पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार या दुव्र्यवहार होता है तो पीडि़त परिवार को तुरंत प्रभाव से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बैठक में डीएसपी जयपाल सिंह, लेखाकार कम तहसील कल्याण अधिकारी श्रवण कुमार, कमेटी के गैर सरकारी सदस्य शमशेर सिंह, रविंद्र, राजकुमार आदि मौजूद रहे।