December 26, 2024

गीत ,संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी लोकगीतों के माध्यम से जिला में किया जा रहा है व्यापक प्रचार

0

चंबा / 21 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज ( शनिवार) को विकासखंड  तीसा की ग्राम पंचायत बघेईगढ़ व चांजू, विकासखंड  चम्बा की ग्राम पंचायत भनौता व द्रडडा , विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत किलोड व कुनेड, विकासखंड  भरमौर की ग्राम पंचायत खणी  व दुर्गेठी,  विकासखंड सलूणी  की ग्राम पंचायत नड्डल व औहरा में कार्यक्रम आयोजित  हुए। 

विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल  चंबा रंग दर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर  ,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी को लोगों तक पहुंचाया। 

कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एक बीघा  योजना के अंतर्गत एक महिला या उसके परिवार को बैकयार्ड किचन गार्डन तैयार करने के लिए 40 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह पर 31 हजार रुपए के अनुदान का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत  बेसहारा महिलाओं व लड़कियों के विवाह हेतु 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है । बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच बदलने तथा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए बीपीएल परिवारों की दो बेटियों तक 21 हजार रुपए उनके नाम जमा किए जाते हैं। 

कलाकारों ने समूह गान “विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल “तथा स्थानीय लोक गीतों के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी प्रदान की। 

इन कार्यक्रमों के दौरान  प्रधान ग्राम पंचायत भनौता अनुज  कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत द्रडडा विक्रम कुमार , प्रधान ग्राम पंचायत किलोड हीना देवी , बीडीसी सदस्य कुनेड ग्राम पंचायत श्याम सिंह ,सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *