January 12, 2025

फोक मीडिया के माध्यम से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक द्वारा 8 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक महा अभियान चलाकर प्रचार प्रसार

0

शिमला / 09 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सुचना एवं जन सर्म्पक विभाग द्वारा सरकार के चार वर्श पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश के समस्त जिलों में सरकार की नितियों, कार्यक्रमों विकास योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए फोक मीडिया के माध्यम से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक द्वारा 8 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक महा अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

इस कड़ी में प्रचार प्रसार अभियान के दूसरे दिन आज जिला शिमला के निर्वाचन क्षेत्र चौपाल में भगवती संास्कृतिक मण्डल षंठा के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत लाणी बम्टा व झिकनीपुल, निर्वाचन क्षेत्र जुब्बल कोटखाई में जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत क्यारी व बगार, निर्वाचन क्षेत्र ठियोग में जयष्वरी लोकनृत्य कलामंच कलाकरो द्वारा आज ग्राम पंचायत सरीवन व पंचायत वासा महोग, व निर्वाचन क्षेत्र कसुम्पटी में वंदना कला रंग मंच द्वारा आज ग्राम पंचायत पटगेर व पुजारली में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।  

इस अवसर पर सभी सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में वृद्धावस्था पेंशन, गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना आदि योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
कलाकारों द्वारा कोविड-19 महामारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया।

कलाकारों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा  नशे   के दुष्परिणामों के संबंध में जागृत किया गया।  नशे  के करण स्वास्थ्य पर पड़ते दुश्प्रभाव तथा अन्य दुश्परिणाकमों  के संबंध में भी अवगत करवाया तथा नषा छोड़ समाज और राश्ट्र के कल्याण के लिए सहभागिता सुनिष्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत लाणी बम्टा के प्रधान सतिष ठाकुर, ग्राम पंचायत झिकनीपुल के उप-प्रधान लोकेन्द्र  शर्मा, ग्राम पंचायत क्यारी की प्रधान डुमरा चौहान, ग्राम पंचायत बगार की प्रधान भुवनेष्वरी, ग्राम पंचायत सरिवन के प्र्रधान सुनिल  शर्मा, ग्राम पंचायत वसा महोग के प्रधान राजेन्द्र राजटा, ग्राम पंचायत पटगेर के प्रधान किषन कुमार, ग्राम पंचायत पुजारली की प्रधान मीना कष्यप व बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *