देहरा / 31 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /
बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल देहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनवाड़ी सहायिका के 8 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत त्रिपल के कोठार, ग्राम पंचायत कल्लर के बगरोट और ग्राम पंचायत बनखंडी के बनखंडी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरेजाने हैं। वहीं बौंगता के बौंगता, खैरियां के खेरियां, हरिपुर के सुखा तालाब और अप्पर हरिपुर, भटोली फकोरियां के मंगरोली, मेहवा के धनोटु, शिवनाथ के शिवनाथ और नौशहरा के नौशहरा केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 31 जनवरी, 2025 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन महिला उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए पूर्व अधिसूचना के तहत पहले से आवेदन किया हुआ है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है तथा उनके लिए पुरानी शर्तें ही मान्य होंगी।