ऊना / 27 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, दिल्ली तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊना के संयुक्त तत्वाधान में आज चिंतपूर्णी में तीन दिवसीय प्र्र्र्र्र्रशिक्षण शिविर आरम्भ किया गया। 27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन, पुलिस विभाग, गृह रक्षक 12वीं बटालियन के अधिकारी व कर्मचारी तथा चिंतपूर्णी और डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी के स्थानीय स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मंदिर में दर्शन के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्वयंसेवियों को ट्रेनिंग देना है ताकि अधिक भीड़ के दौरान पैदा होने वाली किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अक्सर नवरात्रों, नववर्ष व अन्य कई धार्मिक आयोजनों के दौरान जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी और डेरा बाबा बड़भाग सिंह में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में एकाएक वृद्धि हो जाती है, जिससे आपात स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है। इस प्रशिक्षण से भीड़ को नियंत्रण करने में तैनात अधिकारियों व सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की आपातस्थिति के पैदा होने से बचने मंे मदद मिलेगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, दिल्ली से कोर्स डायरेक्टर, डॉ. शेखर चतुर्वेदी और यंग प्रोफेशनल, अरुण वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में अन्य के अलावा मंदिर प्रशासन की और से मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल और असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस शम्मी राज भी उपस्थित रहे।