मंडी में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न
मंडी / 18 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा आपदा प्रबंधन पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हो गई। पुलिस लाईन मंडी के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा ने की।
इस अवसर पर श्रवण मांटा ने कहा कि आपदा के समय स्वयं सेवियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उसे समय में समय प्रशासन से पहले स्वयं सेवियों का कार्य शुरू हो जाता है, अनमोल जिन्दगियों को बचाने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनमोल जिन्दगी को बचाना सबसे बड़ा कर्म व पुण्य का काम है। जिसके लिए उन्हें हमेशा तैयार रहना चाहिए।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला में ग्राम पंचायत बीर, बग्गी तुंगल, सदोह, बाड़ी गुमाणू से 60 स्वयं सेवियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में स्वयं सेवियों ने कार्यशाला के दौरान आपदा प्रबन्ध के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें अग्नि सुरक्षा,, प्राथमिक चिकित्सा उपचार, खोज, राहत व बचाव आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयं सेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
तीन दिवसीय कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. करन, डॉ. विक्रांत अग्निशमन विभाग से पीनाम सिंह सेन, गृह रक्षा विभाग से कम्पनी कमांडर प्रदीप कुमार, आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के समन्वयक प्रदीप ठाकुर, आई.टी. समन्वयक विकास शर्मा, रिलीफ कानूनगो दलीप कुमार, सुपरवाईजर उदय, सर्व समन्वयक अमरजीत व राकेश ने इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्वयं सेवकों को आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया।