बंगाणा में आयोजित हुआ तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम
ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र ऊना ने तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बंगाणा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने का उद्देश्य संयुक्त रुप से युवाओं को निवेश शिक्षा जागरूकता तथा संरक्षण के प्रति क्रियाशील करना है।
उन्होंने कहा कि एनवाईके उतर भारत के 8 राज्यों के 50 जिलों के 150 चयनित विकास खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा जिसका उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडलों के प्रतिनिधियों को सरकार की निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ-साथ फाइनेंशियल फ्रोड तथा उनके निधान हेतु सरकारी सहायता के बारे में प्रशिक्षित करना है।
इस पायलट योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, ऊना, मंडी, धर्मशाला, हमीरपुर व सोलन जिला का चयन किया गया है जिसमें नेहरू युवा केंद्र 23 से 25 मई को विकासखंड बंगाणा, 28 से 30 में विकासखंड अम्ब-भरवाई तथा 31 मई से 2 जून तक जिला मुख्यालय पर 3-3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिसने 240 युवा स्वयंसेवी/युवा मंडल प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उपनिदेशक एनवाईके डाॅ लाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बैंक पोस्ट-ऑफिस इंश्योरेंस तथा अन्य वित्तीय संस्थानों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा युवाओं को उपरोक्त विषय अंतर्गत जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि युवा भारत सरकार की वित्तीय योजना निवेश के अवसरों तथा इससे जुड़े हुए जोखिमो के प्रति जागरूक हो सके।