Site icon NewSuperBharat

रामनवमी पर ज्वाला मैया के दरबार पहुंचा श्रद्धा का सैलाब

ज्वालामुखी / 07 अक्तूबर / गुरदेव राणा

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/10/VID-20191007-WA0147.mp4


विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में आश्विन नवरात्र की रामनवमी पर भारी संख्या में जनसैलाब मां ज्वाला की पवित्र ज्योति यों के दर्शनों के लिए पहुंचा ।

भारी संख्या में उत्तर प्रदेश से पीले वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालु मां ज्वाला से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हाजिरी लगाने पहुंचे ।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/10/VID-20191007-WA0148.mp4

सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई इसी के साथ ही मंदिर प्रशासन ने कन्या पूजन करके नवरात्र का समापन किया।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/10/VID-20191007-WA0149.mp4

रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला को हलवे का भोग लगाया और कन्या पूजन विधिवत रूप से किया रामनवमी के उपलक्ष में मां ज्वाला के मंदिर में हवन भी श्रद्धालुओं ने करवाएं। ज्वाला जी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रामनवमी पर मां ज्वाला भक्तों पर प्रसन्न होती हैं और उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है मां ज्वाला की शाखा जोगियों के दर्शन के लिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं मां सबकी मनोकामना पूर्ण करें यात्रा सफल करें

Exit mobile version