रामनवमी पर ज्वाला मैया के दरबार पहुंचा श्रद्धा का सैलाब
ज्वालामुखी / 07 अक्तूबर / गुरदेव राणा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में आश्विन नवरात्र की रामनवमी पर भारी संख्या में जनसैलाब मां ज्वाला की पवित्र ज्योति यों के दर्शनों के लिए पहुंचा ।
भारी संख्या में उत्तर प्रदेश से पीले वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालु मां ज्वाला से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हाजिरी लगाने पहुंचे ।
सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई इसी के साथ ही मंदिर प्रशासन ने कन्या पूजन करके नवरात्र का समापन किया।
रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला को हलवे का भोग लगाया और कन्या पूजन विधिवत रूप से किया रामनवमी के उपलक्ष में मां ज्वाला के मंदिर में हवन भी श्रद्धालुओं ने करवाएं। ज्वाला जी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रामनवमी पर मां ज्वाला भक्तों पर प्रसन्न होती हैं और उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है मां ज्वाला की शाखा जोगियों के दर्शन के लिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं मां सबकी मनोकामना पूर्ण करें यात्रा सफल करें