Site icon NewSuperBharat

हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा भोडिया खेड़ा स्थित स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। उपायुक्त श्री शर्मा ने युवाओं को राष्ट्रीय की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
मैराथन को करवाना करते हुए उपायुक्त श्री शर्मा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महान देश भक्त और स्वतंत्रता सेनानी थे।

उन्होंने भारत की 560 से अधिक रियासतों को समाप्त कर देश को एकता को सूत्र में पिरोया। वे देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने और राष्ट्र को एक नई दिशा दी। वे निडर और साहसी थे। उनके द्वारा देश को दिए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध पर उनकी आदमकद प्रतिमा से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाया गया है, जो कि देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व योगदान तथा अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके साथ-साथ हमें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान उपायुक्त ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और युवाओं से देश के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें तथा देश की अखंडता बनाए रखने में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला में 25 से 31 अक्टूबर तक जिलाभर के सभी खेल स्टेडियम, खेल नर्सरी/कोचिंग सेंटर आदि पर 100 मैराथन का आयोजन करवाया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

सोमवार को मैराथन भोडिया खेड़ा स्टेडियम से शुरु हुई, जो कि हंस कॉलोनी, बाईपास ढींगड़ा चौक, भट्टू रोड़ व भगवान दास कॉलोनी होते हुए अग्रवाल कॉलोनी 38 फुट राड़ से अंजलि कॉलोनी से वापिस से भोडिया खेड़ा स्टेडियम में संपन्न हुई। इस दौरान एथलेटिक कोच सुंदर सिंह व सुबे सिंह, बास्केटबॉल कोच मोहित, हाकी कोच राजबाला व बिजेंद्र सभी खेल प्रशिक्षक व हजारों की संख्या मेंं खिलाडियों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया।

Exit mobile version