Site icon NewSuperBharat

हज़ार बच्चों ने ली शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ

शिमला / 04 नवंबर / न्यू सुपर भारत

‘कोई भी मतदाता न छूटे’ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में आज विधानसभा क्षेत्र 63-शिमला शहरी की स्वीप टीम ने शिमला शहर के छोटा शिमला स्थित संभोता तिब्बतियन स्कूल व चैप्सली सीनियर सेकेंडरी स्कूल भराड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता तक संदेश पहुंचाकर सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए, विद्यार्थियों को स्वयं व परिवार सहित आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की शपथ दिलाई गई।    

   कार्यक्रम में तिब्बतियन विद्यालय के प्रधानाचार्य पेमा ग्याल्तसेन, चैप्सली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, अध्यापक वर्ग में अरुण कुमार , भराड़ी से हितेंद्र, अरुण, सुभाष ठाकुर, अमिता शर्मा एवं प्रीति शर्मा ने विशेष योगदान दिया।

Exit mobile version