Site icon NewSuperBharat

इस बार दिबाली की छुट्टीयों के दौरान स्कूल खोलना ,नही होगा आसान।

फतेहपुर / रीता ठाकुर

इस बार दिबाली के दौरान पड़ने बाली छुट्टियों दौरान अगर किसी ने स्कूल खोला ,तो अबश्य ही कारबाई होगी ।उपरोक्त बातें शिक्षा खँड फतेहपुर में तैनात प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर प्रबीन शारदा ने  मीडिया के पूछने पर फोन के माध्यम से बताया ।उन्होंने कहा इस बार दिबाली के उपलक्ष्य पर 25 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक छुट्टियां होगी ।जिस दौरान सभी निजी ब सरकारी स्कूल बंद रहेंगे । कहा फिर भी अगर किसी ने स्कूल खोला तो उसके खिलाफ अबश्य ही कारबाई अमल में लाई जाएगी ।बताया इसके लिये बिभाग को जानकारी मिलना जरूरी होगा ।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा बिभाग दबारा कारबाई तभी सम्भब होती है जब उनके पास ऐसी शिकायत आती है ।कहा सरकारी निर्देशों का पालन करबाने में मीडिया की भी महत्बपूर्ण भूमिका रहती है ।बताया जैसे ही उन्हें उपरोक्त छुट्टियों के दिनों में किसी भी निजी स्कूल के खुले होने की जानकारी मिलेगी तुरन्त उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उपरोक्त स्कूल के खिलाफ कारबाई की जाएगी ।

Exit mobile version