धर्मशाला / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सिरमौर जिले के रेणुकाजी से विधायक विनय कुमार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने। उन्हें सर्वसम्मति से डिप्टी स्पीकर चुना गया। स्पीकर से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विनय कुमार को डिप्टी स्पीकर नियुक्त करने के लिए सदन में पहला प्रस्ताव रखा, जिसे डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री ने समर्थन देकर मंजूरी दे दी.
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने सदन में दूसरा प्रस्ताव पेश किया. इस का स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने समर्थन किया। तीसरा प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रखा और पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा विधायक हंसराज ने इसका समर्थन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने डिप्टी स्पीकर विनय कुमार को अपनी सीट पर बैठने को कहा.
सरकार बनने के एक साल बाद डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति की गई.डिप्टी स्पीकर संवैधानिक पद होता है। स्पीकर की गैर मौजूदगी में विधानसभा की कार्यवाही का संचालन डिप्टी स्पीकर करते हैं। विनय कुमार ने इस तैनाती के लिए मुख्यमंत्री सहित पार्टी हाईकमान का आभार जताया।