Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए अब तक इतना मतदान

शिमला / 1 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 6 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दोपहर 1:00 बजे तक लोकसभा की चार सीटों के लिए 48.63 फीसदी मतदान हुआ है।हमीरपुर सीट में 47.70, कांगड़ा 47.08, मंडी 50.44 और शिमला संसदीय सीट में 49.53 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, विधानसभा की छह सीटों के लिए 43.10 फीसदी मतदान हुआ है। धर्मशाला विधानसभा सीट पर 41.14, बड़सर 30.00, लाहाैल-स्पीति 55.35, गगरेट 44.63, सुजानपुर 42.03 व कुठलैहड़ सीट में 49.00 फीसदी मतदान हुआ है। कांगड़ा जिले में 1:00 बजे तक 46.49 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं किन्नौर जिले में 48.76 प्रतिशत रहा। यहां 1:00 बजे तक कुल 29,231 वोट पड़े। इसमें 14,852 महिला व 14,379 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

इस जिला में इतना मतदान
बिलासपुर में 1:00 बजे तक 50.11, हमीरपुर में 50.30 व कुल्लू जिला में 51.26 फीसदी मतदान हुआ। आनी विधानसभा में सबसे अधिक और कुल्लू में कम मतदान हुआ है। सोलन में 50.20 फीसदी मतदान हुआ। अर्की में 48.74, नालागढ़ 48.16, दून 51.70,सोलन 49.45 और कसाैली में 54.32 फीसदी मतदान हुआ। शिमला जिले में कुल 48.88 फीसदी मतदान हुआ।

Exit mobile version