मूलभूत सुविधाएं हर व्यक्ति को मिले यही सरकार का है ध्येय और इसी बात को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है- शिक्षा मंत्री कंवर पाल
नारायणगढ़ / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश का विकास एवं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना है। इसी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेलों का आयोजन पिछले दिनों किया गया था। शिक्षा मंत्री नारायणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार की देर सायं रायपुर विरान वार्ड 10 में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में संगठन और सरकार की नीतियों/योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने एससी धर्मशाला के शौचालयों के लिए 2 लाख 51 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं युवा भाजपा में शामिल हुए। जिनका शिक्षा मंत्री कंवर पाल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, निवर्तमान जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, भाजपा जिला विस्तारक सुभाष गोयल तथा एससी मोर्चा जिला प्रधान संजीव पंजलासा तथा अमित अग्रवाल ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं हर व्यक्ति को मिले यही सरकार का ध्येय है और इसी बात को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगामी नगरपालिका चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी चुनाव हो भाजपा संगठन से जुड़े व्यक्ति को ही विजय रूपी अपना आशीर्वाद दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में चलाया गया स्वच्छता अभियान बेहद सफल रहा है। ग्यारह करोड़ शौचालय बनवाये गये है। खुले में शौच न जाने से बहुत से रोगों से मुक्ति मिली है। देश में 9 करोड़ गैस कनैक्शन दिये गये है। कानून व्यवस्था बेहत्तर हुई है और गुुंडागर्दी पर रोक लगी है। भ्रष्टाचार पर अंकूश लगा है। योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और कानून व्यवस्था बदहाल थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक समान विकास के काम हुए है। परिवार पहचान पत्र, गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना, म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से 24 घण्टे बिजली, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का सालाना मुफ्त इलाज, नल से जल आदि योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नीतियों/योजनाओं का अनुसरण आज दूसरे प्रदेश भी कर रहे है।
इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार, भाजपा नेता राकेश बिंदल, अशोक साहनी, संयोजक दीपक शर्मा, नगरपालिका विस्तारक अक्षय राणा, गुरू रविदास मंदिर कमेटी प्रधान हरिचंद, विनोद बग्गड़, मा. राममूर्ति, संजय पटवारी, एडवोकेट संजीव जौली, कृष्ण कुमार, सोशल मीडिया जिला प्रमुख संजीव सैनी, रणदीप सिंह बांका सैनी, एमिनेंट पर्सन धीरज दनौरा, नीतिन कालाआम्ब, संजीव कौशिक, राजू मक्कड़, कुलदीप सिंह दिप्पी, सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।