January 22, 2025

इस अभिनेत्री ने रचा इतिहास, ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय

0

25 मई / न्यू सुपर भारत ///

Cannes Film Festival : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान भारतीय कलाकारों ने रेड कार्पेट पर अपना हुनर ​​दिखाया. 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेन गुप्ता (Anasuya Sen Gupta )ने देश का मान बढ़ाया है. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीतने वाली पहली अभिनेत्री हैं और उन्हें उनकी फिल्म ‘ द शेमलेस’ (2024) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया था. ‘ द शेमलेस’ इस फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है जो एक पुलिसकर्मी की हत्या करने के बाद वेश्यालय भाग जाती है ।

बता दें की अनसूया ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फेसबुक के जरिए खोजा गया था। दरअसल, एक्ट्रेस के एक दोस्त ने उनके टैलेंट को पहचानकर उन्हें ऑडिशन के लिए कहा था . ‘द शेमलेस’ में रेणुका की भूमिका में अनुसूया की प्रभावशाली एक्टिंग ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है . ‘द शेमलेस’ की पूरी टीम इस सफलता का जश्न मना रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *