Site icon NewSuperBharat

अनुराग ठाकुर सहित ये बड़े नेता आज भरेंगे नामांकन

शिमला / 13 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में 13 मई को यानि आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वे अपनी ताकत भी दिखाएंगे.

आज शिमला में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस शिमला के चौड़ा मैदान के अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत दिखाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश करेगी. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में भी भीड़ जुटाई और अपनी ताकत दिखाई.

इस बीच शिमला और हमीरपुर में लोकसभा सीटों के लिए नामांकन से पहले बीजेपी ने ताकत दिखाई है. अनुराग ठाकुर ने पिछले रविवार को शिमला और पिछले शनिवार को हमीरपुर में अपनी शक्ति दिखाई।

Exit mobile version