हमीरपुर / 17 जनवरी / रजनीश शर्मा //
विद्युत उपमंडल ककुड़ के तहत बजरौल फीडर की विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य किया जाएगा जिनके कारण दिनांक 20, 21 और 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांव बजरोल, लम्वर, ठोन्, पलभू, भट्टलंबर, रांगडिया दी धार, भराईयाँ दी धार तथा इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ अंकुज गुप्ता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।