Site icon NewSuperBharat

रात्रि 7 बजे से सुबह 5:30 बजे तक भरमौर से हड़सर मार्ग पर जाने कि नहीं होगी अनुमति

चंबा / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि भरमौर -हड़सर संपर्क सड़क के प्रंघाला नाला के पास मार्ग   के क्षतिग्रस्त  होने की वजह से मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए भरमौर से हड़सर के बीच रात्रि 7 बजे के बाद सुबह 5:30 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन अथवा पैदल यात्रा की अनुमति नहीं होगी  । उपायुक्त ने  सभी श्रद्धालुओं से सहयोग का आह्वान किया है । 

Exit mobile version