Site icon NewSuperBharat

होली उत्सव के दौरान क्या – क्या प्रतिबंध रहेंगे , पढ़ें पूरी खबर

हमीरपुर / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्सव के सुचारू संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने एक आदेश जारी करते हुए सुजानपुर के एसडीएम हरीश गज्जू को मेला अधिकारी नियुक्त किया है।

एक अन्य आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी ने नगर परिषद क्षेत्र सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक किसी भी तरह के हथियार, विस्फोटक सामग्री और लाठी इत्यादि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। देबश्वेता बनिक ने बताया कि डयूटी पर तैनात पुलिस, गृहरक्षक और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

Exit mobile version