हमीरपुर / 07 नवंबर / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर 9 नवंबर को सुजानपुर में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और अन्य अनाधिकृत उड़ानों पर सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक पूर्ण पाबंदी रहेगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध पूरे सुजानपुर कस्बे और ग्राम पंचायत टीहरा में लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।