January 6, 2025

योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक रूप से न हो देरी : डीसी प्रदीप कुमार

0

फतेहाबाद / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियांवित सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध तरीके से योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक रूप से देरी न हो। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि फिलहाल बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो गया है, ऐसे में निर्माण कार्यों से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशुओं में आई लम्पी चर्म रोग बीमारी के नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतें। जहां भी पशुओं में बीमारी के लक्षण सामने आए तो, तुरंत प्रभाव से उनका उपचार करें। उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 64 हजार 500 वैक्सीन और आई हैं, इनको स्वस्थ पशुओं प्राथमिकता के आधार पर लगाना सुनिश्चित करें ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

इसी प्रकार से उपायुक्त ने पंचायती राज व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अमृत योजना के तहत जिला में चिन्ह्ति किए गए अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेतों में जलभराव वाले क्षेत्रों से शीघ्र पानी की निकासी करवाएं ताकि आगामी फसल की बिजाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी का कार्य भी अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को भी गिरदावरी की मौके पर जाकर पड़ताल करने को कहा।बैठक में उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्यूब्वैल कनैक्शन के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मरों पर अतिशीघ्र कनैक्शन जारी करें ताकि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कहीं बिजली आपूर्ति में कोई बाधा आती है तो उसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। यदि किसी दिव्यांग को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करने में कोई परेशानी है तो दिव्यांगों की इस कार्य में मदद की जाए। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार करने तथा कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा की जाने वाली छापेमारी कार्रवाई को बढ़ाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार के निर्देशानुसार राइट टू सर्विस एक्ट के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ व उनकी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। लोगों को अनावश्यक रूप से किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने बैठक में जल शक्ति अभियान, हरपथ एप, जमाबंदी, आय सत्यापन आदि कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान एडीसी अजय चोपड़ा, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, रतिया एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह, टोहाना एसडीएम अनिल कुमार दून, सीटीएम सुरेश कुमार, जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, जीएम रोडवेज शेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *