ऑपरेशन लोटस करने की तो जरूरत ही नहीं,सुक्खू के साथी ही उन्हें निपटाना चाहते : जयराम ठाकुर
हमीरपुर / 28 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधा। जयराम ठाकुर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू जहां भी जा रहे हैं कह रहे हैं जयराम ठाकुर ऑपरेशन लोटस करने में लगे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन लोटस करने की तो जरूरत ही नहीं है हमने तो अभी गोली दी है। अभी तो कुछ किया ही नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन लोटस की जरूरत ही नहीं पड़ी अपने आप ही उनके विधायक जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के साथी ही उन्हें निपटाना चाहते हैं।
जयराम ठाकुर ने बोला कि हमें दोष न दें हम तो विपक्ष के नेता हैं हम तो सामने ही होंगे परंतु जो आपके अगल-बगल में है उनका भी ध्यान रखिए कि वह क्या सोच रहे हैं। जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनके ही रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
जयराम ठाकुर ने बोला इसके लिए हम कुछ नहीं कर रहे पहले 6 उपचुनाव जीतेंगे फिर जो निर्दलीय विधायकों ने त्यागपत्र दे रखे हैं तीन उपचुनाव ये भी होने की संभावना है और ये भी जीतेंगे। इसके साथ ही 6 सीपीएस की भी छुट्टी होने वाली है। अगर सीपीएस के खिलाफ कार्रवाई हुई तो 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं। जयराम ठाकुर बोले फिर क्या होगा? क्या सरकार बेचेगी? जयराम ने बोला जो हमसे पूछ रहे हैं कि जयराम का हिसाब गड़बड़ है. जयराम ने कहा मेरा हिसाब ठीक है लेकिन आपका हिसाब मुझसे भी खराब है। जयराम बोले हम 25 थे आप 43 थे। आप 45 से 34 पहुंचे, हम 25 से 34 पहुंचे। तो हिसाब गड़बड़ किसका है। जयराम बोले हमारा हिसाब तो ठीक है परंतु आपका खराब है।