November 6, 2024

महंगाई पर कोई लगाम नहीं,महंगाई बनी मुद्दा

0

शिमला / 6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में सत्ता चाहे किसी भी पार्टी की हो, महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगा सकता. हर लोकसभा चुनाव में महंगाई का मुद्दा उठता है. चुनाव के बाद नेता भूल जाते हैं. दूसरी ओर, गोदामों में सब्सिडी वाले राशन की मात्रा भी कम हो रही है और सब्सिडी वाला राशन भी पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं है। शुरुआती दिनों में लोग राशन डिपो पर निर्भर थे, लेकिन आटा और चावल की मात्रा पहले की तुलना में कम हो गई। हर तीन महीने में दाल और तेल के दाम बढ़ते हैं. लोगों को बाजार से दालें खरीदने में परेशानी होती है। 100 रुपये किलो से नीचे कोई दाल नहीं है. तेल भी 150 रुपये प्रति लीटर है. चीनी 48 रुपये प्रति किलो हो गई है. महंगाई के खिलाफ राजनीतिक दल सिर्फ अभियान चलाते हैं।

दालों के भाव प्रतिकिलो रुपये में
मलका      100  
अरहर      180  
मूंग          130 
माश        140
राजमा     160  
चना       100 
तेल के भाव 
पी मार्क     150 
रिफाइंड    120 
चावल के रेट
परमल       45  
बासमती     100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *