रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : उपायुक्त जगदीश शर्मा

फतेहाबाद / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रूहान मैमोरियल स्वीकार फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त जगदीश शर्मा ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है तथा यह एक पुण्य का कार्य भी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस समय जिला फतेहाबाद में रक्त की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। आज के शिविर में 36 रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद व गरीब परिवार की महिलाओं को बर्तन सैट भी वितरित किए गए। इस शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योराण, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, उपाधीक्षक सुरेंद्र चुघ, सुनील कुमार भाटिया, रूहान मैमोरियल स्वीकार फाउंडेशन की तरफ से संदीप छाबड़ा, ज्योति छाबड़ा, हेमंत मेहता के अलावा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की टीम उपस्थित रही।