चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रूपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फुर्र
नंगल,12 अक्तूबर ( एन एस बी न्यूज):. बीती देर रात चोरों ने राम लीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हरनेश पराशर के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रूपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फुर्र हो जाने की जानकारी मिली है। नंगल की एमपी कोठी क्षेत्र निवासी हरनेश पराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि वह बीते कई वर्षों से उनके घर के साथ ही लगने वाली राम लीला स्टेज पर भगवान राम जी का किरदार निभाते आ रहा है और बीती रात भी वह राम लीला में था और पूरा परिवार घर की छत पर बैठ कर रामलीला देख रहा था तो इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए १२ तोले सोने के जेवरात व २२ हजार रूपए की नगदी चुराई और फुर्र हो गए।हरनेश ने बताया कि इस चोरी का पता उसे तब चला जब वह घर से रामलीला की वर्दी लेने आया।उसे ने कहा कि इस की जानकारी नंगल पुलिस को दे दी है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी व झपटमारी की घटनाओं पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के कारण लगाम लगी हुई थी लेकिन इस चोरी की घटना से क्षेत्र में एक बार फिर से भय का महौल पैदा हो गया।जब इस बारे में जानकारी लेने हेतू जांच अधिकारी सब इंसपेक्टर राकेशविंदर से सम्पर्क किया तो उन्होने चोरी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले से गहनता से जांच की जा रही है और जिला मुख्यालय रूपनगर से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया था और उमीद है कि जल्द ही चोर पुलिस हिरासत में होंगे।। फोटो-१२ एनजीएल०२-जानकारी देते परिवारिक सदस्य