ऑर्थो सर्जन का पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए आरोपितों में से एक को जिला पुलिस ने काबू किया।
पठानकोट 9 अक्टूबर (विकास) पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित महाजन फार्म में भांजी की शादी में आए सिविल अस्पताल के ऑर्थो सर्जन का पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए आरोपितों में से एक को जिला पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपित की आयु 11 वर्ष है और वह रेलवे स्टेशन के समीप बनी झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रहता है। वारदात के बाद से उसके अभिभावक भी वहां से किसी अन्य जगह पर चले गए हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि काबू किए गए नाबालिग के साथ तीन अन्य युवक भी थे। चोरी किए 70 हजार रुपये उनके पास भी हैं। फरार चल रहे तीनों आरोपितों को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता हिमाचल के नूरपुर निवासी ऑर्थो सर्जन डॉ. शिव दर्शन ने बताया कि महाजन फार्म में उनकी भांजी की शादी थी। वह अपनी फैमिली के साथ शादी में आया था। जैसे ही वह परिवार के साथ स्टेज पर बैठी भांजी से मिलने के लिए उठा तो स्टेज के पास ही खड़ा 11 साल का एक लड़का तेजी से उसकी ओर आया और वहां से बैग चुराकर फरार हो गया। पंडाल के बाहर मेन गेट पर उसके तीन अन्य साथी भी थे, जो उसके साथ ही भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि बैग में 70 हजार रुपए नकद और मोबाइल था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच और पूछताछ के आधार पर बैग छीनने वाले युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन साथी नहीं मिल पाए।
जसबीर सिंह, एसएचओ
पकड़ा गया नाबालिग युवक मध्य प्रदेश के गांव बोहड़ा का रहने वाला है। वह लंबे समय से रेलवे कॉलोनी के समीप ही झुग्गी झोपड़ियों में रहता है तथा जगह-जगह पर लेबर का काम करता है। आरोपित नाबालिग से पुलिस ने 1500 रुपये बरामद किए हैं। उसने बताया कि बाकी के पैसे उसके साथी ले गए। फरार तीनों युवकों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।