नाट्य दलों ने गीत संगीत के माध्यम से योजनाओं दी जानकारी
बिलासपुर / 8 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला में 8 से 20 दिसम्बर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।विभाग द्वारा अधिकृत महासंगम थिएटर ग्रुप बिलासपुर, जन चेतना कलामंच झण्डूता, नटराज सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं तथा अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा 8 से 20 दिसम्बर तक विशेष प्रचार अभियान के दौरान बिलासपुर की सभी पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों तथा चार वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि महासंगम थिएटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत बरमाणा व हरनोडा में अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी तथा हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर चलाई जा रही योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में नुक्कड़ नाटकों व संगीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों उपलब्धियों व नशा निवारण का प्रचार-प्रसार गीत संगीत व नाटक के माध्यम से किया गया। कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, किसान मुख्यमंत्री खेत सड़क सुन योजना, जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री रोशनी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतरजातीय विवाह, अनुदान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में जागरूक किया।