December 22, 2024

खेलो India Youth Games Mashal को राहगीरी स्थल तक लेकर दौड़ेंगे झज्जर के पहलवान

0

झज्जर / 16 मई / न्यू सुपर भारत

आजादी अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा में 4 से 13 जून को आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को प्रमोट करने के लिए झज्जर जिला में खेलो इंडिया राहगीरी का उत्साह खिलाडिय़ों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार को होने वाली खेलो इंडिया राहगीरी में मुख्य अतिथि होंगे।

वहीं एसपी वसीम अकरम व एपीसीपीएल के सीईओ सोमेश बंदोपाध्याय विशिष्ट अतिथि तथा ओलंपियन दिनेश कुमार राहगीरी की अध्यक्षता करेंगे। एडीसी जगनिवास, एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसओ ललिता मलिक ने राहगीरी की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया।


परंपरागत व पॉपुलर गेम्स के लाइव परफॉर्मेंस से सजेगा इवेंट
एडीसी जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया राहगीरी में एक ओर जहां मलखंब, सूर्य नमस्कार, कुश्ती-कबड्डी के लाइव मुकाबले होंगे। वहीं हर्डल रेस, बैडमिंटन, साइक्लिंग, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, हैमर थ्रो आदि पॉपुलर गेम्स के भी मुकाबले देखने को मिलेंगे।

हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 के चौथे संस्करण में जय और विजय के साथ इस बार दर्शकों को हरियाणा का अपना मस्कट धाकड़ भी देखने को मिलेगा, जो हरियाणा के दूध-दही के खाने और यहां की खेल संस्कृति का परिचायक बनेगा। खेलो इंडिया राहगीरी के दौरान महॢष दयानंद स्टेडियम में आकर्षक प्रतीक चिन्हों के साथ सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे ताकि दर्शकों में वर्षों तक इस इवेंट की याद ताजा रहें।


दौडक़र लाएंगे राहगीरी स्थल तक मशाल
आजादी के अमृत महोत्सव में पंचकूला से 7 मई, 2022 से शुरू हुई मशाल यात्रा (ट्रॉर्च रिले) लगातार हरियाणा के विभिन्न जिलों का दौरा कर युवाओं में जोश भर रही है। इसी कड़ी में मशाल कई जिलों से गुजरती हुई 16 मई को झज्जर में प्रवेश करेगी। बहादुरगढ़ के रास्ते झज्जर में मशाल का शहीदी पार्क पर स्वागत किया जाएगा।

वहां से अलग-अलग अखाड़ों के पहलवान दौड़ते हुए महॢष दयानंद स्टेडियम तक मशाल लाएंगे। रास्ते में जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर मशाल यात्रा का स्वागत होगा। विभिन्न संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी रूचि दिखाई है और जिला प्रशासन को इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है।


ऐसे पहुंचेगी राहगीरी स्थल पर मशाल
खेलो इंडिया राहगीरी झज्जर में पहुंचने वाली मशाल को धावक शहीदी पार्क, महाराजा अग्रसेन चौक, कुलदीप सिंह चौक, सिलानी गेट, यादव धर्मशाला, बर्फखाना रोड, शहीद रविंद्र छिक्कार चौक होते हुए महॢष दयानंद स्टेडियम में पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *