अम्बाला / 13 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 03-नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची-2021 के पुनरीक्षण का कार्य 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक चलाया जा रहा है।
इसमें विशेष अभियान दिवस 13 नवम्बर, 14 नवम्बर 2021 तथा 27 नवम्बर और 28 नवम्बर 2021 (शनिवार/रविवार) है। इस बारे में जानकारी देते हुए 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयक अधिकारी एवं एसडीएम नीरज ने बताया कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम व अन्य विवरण चैक कर लें।
जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की होगी, ऐसे पात्र व्यक्ति अपनी वोट बनवाने के लिए अपने मतदान केन्द्र में जाकर अपने रिहायशी व आयु के दस्तावेज तथा दो रंगीन फोटो के साथ वोट बनवा ले। इसके अलावा नाम कटवाने, संशोधन करवाने या वोट एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरण करवाने के लिए अपने मतदान केन्द्र के बीएलओं से सम्पर्क करके अपनी वोट से सम्बंधी कार्य करवाये।