January 9, 2025

नए आधार कार्ड बनाने का कार्य सावधानी पूर्वक किया जाए : सुरेश कुमार

0

फतेहाबाद / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

नगराधीश सुरेश कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में डीआईटीएस, कॉमन सर्विस सेंटर व आधार कार्ड बनाने का कार्य करने वाले ऑप्रेटर की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगराधीश ने नए आधार कार्ड बनाने व आधार कार्ड की त्रुटि दूर करने से संबंधित जरूरी निर्देश दिए।

नगराधीश श्री कुमार ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है, जिसकी सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में जरूरत होती है। प्रदेश व केंद्र सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज हो गया है। विशेषकर स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति योजना भी आधार कार्ड के साथ जोड़ी जा चुकी है। आधार कार्ड के बिना विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार से परिवार पहचान पत्र बनाने के दौरान भी आधार नंबर दर्ज किया जाता है।

ऐसे में नए आधार कार्ड बनाने के दौरान आवश्यक दस्तावेजों को सही ढंग से फीड किया जाए। इसके साथ-साथ जन्मतिथि और नाम दर्ज करने के दौरान किसी प्रकार की कोई गलती न की जाए। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से संबंधित कोई भी डाटा फीड करते समय किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें। जानबूझ कर की गई गलती पर पैनल्टी लगने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि उनके पास आने वाले लोगों के आधार कार्ड तुरंत प्रभाव से बनाए जाएं। बैठक के दौरान यूआईडीएआई चंडीगढ़ से निदेशक जितेंद्र सेतिया ने भी आधार कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी दी।

संबंधित विभागों को दिए शैड्यूल निर्धारित करने के निर्देश
वहीं दूसरी तरफ लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्वास्थ्य विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगराधीश सुरेश कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के तहत आधार कार्ड बनाने के कार्य का एक शैड्यूल बनाएं ताकि नये आधार कार्ड बनाए जा सकें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाए जाने के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नवजात बच्चों के आधार कार्ड संबंधित चिकित्सा संस्थान में ही बनाए जाएं, ताकि बाद में बच्चे के आधार कार्ड बनवाने में परिजनों को इधर-उधर चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी तालमेल के साथ में कार्य करें।

सीटीएम ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों व चिकित्सा संस्थानों में आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। इसी प्रकार से उन्होंने शिक्षा विभाग को कलस्टर स्तर पर कैंप लगाने को कहा। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों को भी गांवों में विशेष कैंप लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जीरो से पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में किसी प्रकार की देरी न हो। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में ऐसे बच्चों की पहचान की जाए, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है और ऐसे बच्चों के आधार कार्ड तुरंत प्रभाव से बनाए जाएं।

नगराधीश ने डीआईटीएस, कॉमन सर्विस सेंटर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आधार कार्ड बनाए जाने को लेकर निर्धारित स्थान व तारीख पर ऑप्रेटर की ड्यूटी लगाएं। इस दौरान यूआईडीएआई चंडीगढ़ से निदेशक जितेंद्र सेतिया ने भी आधार कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी व सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पांच से 15 साल तक के बच्चों की बायौमैट्रिक अपडेट की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को आधार कार्ड अपडेट करने व नये आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *