आबादी देह (लाल लकीर) में भूमि के स्वामित्व के अधिकार का कार्य 3 जून से होगा शुरु – DC
ऊना / 1 जून / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना की आबादी देह (लाल लकीर) में आने वाले महालों व उपमहालों में स्वामित्व योजना के तहत लोगों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार देने का कार्य आरंभ हो चुका है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत 3 जून से उपतहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा से ड्रॉन के माध्यम से पैमाईश का कार्य शुरु किया जाएगा। जिला के अन्य महालों व उपमहालों में भी इसी प्रकार आबादी देह में स्वामित्व का कार्य किया जाएगा