Site icon NewSuperBharat

कोहडरा-तूतड़ू पेयजल परियोजना का कार्य अप्रैल तक होगा पूरा

ऊना / 17 मार्च / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत आज भलेटी, मढ़ूं, जखौला, डोहगी, कोटला व हटली बैरी में जन समस्याएं सुनीं, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 14.85 करोड़ रुपए से 17 पंचायतों के लिए निर्माणाधीन कोहडरा-तूतड़ू परियोजना को सुदृढ़ करने का कार्य अप्रैल महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पेयजल परियोजना के निर्माण से क्षेत्र की 17 पंचायतों को लाभ मिलेगा और उन्हें पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। पहले इस पेयजल योजना से 4 लाख लीटर पानी मिलता था, जिसकी क्षमता को बढ़ाकर अब 10 लाख लीटर तक पहुंचाया गया है और अप्रैल तक इस परियोजना का सुदृढ़ीकरण कर स्कीम की क्षमता 25 लाख लीटर तक पहुंच जाएगी, जिससे लोगों का पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ से टैंकर माफिया का खात्मा किया गया है और अब लोगों को नल से जल प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में पर्याप्त पानी उपलब्ध है और अब सिंचाई परियोजना का निर्माण कर खेत तक पानी पहुंचाने पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बंगाणा बना आधुनिक सुविधाओं का केंद्रअपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा आज आधुनिक सुविधाओं का केंद्र बन गया है।

उन्होंने कहा कि 19 करोड़ से मिनी सचिवालय, 10 करोड़ से बीडीओ कार्यलय, 17 करोड़ रुपए से बंगाणा अस्पताल का नया भवन, 3.50 करोड़ से नया बस स्टैंड, सब्ज़ी मंडी, रोजगार कार्यालय, अग्निशमन केंद्र, आधुनिक कॉलेज सहित सीवरेज की व्यवस्था भी बंगाणा में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाणा कॉलेज में इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है। अप्रैल तक 5000 बेसहारा पशुओं को मिलेगा सहाराग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या से छुटकारा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार गौ-अभ्यारण्यों तथा गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले माह तक 5 बड़ी गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसमें 5000 गौवंश को आश्रेय प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में गोपाल योजना के तहत 500 रुपए की सहायता को बढ़ाकर 700 रुपए किया गया है। 

कोटला में बनेगा चैक डैमउन्होंने डोहगी कोटला में चैक डैम बनाने के लिए अधिकारियों को इस परियोजना को बजट में शामिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, मुच्छाली ग्राम पंचायत के प्रधान विजय शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र रिंकू, महामंत्री मास्टर रमेश, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा, सुरेंद्र हटली, बीडीओ यशपाल परमार, एसडीओ जल शक्ति विभाग हरभजन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।-0-

Exit mobile version