December 22, 2024

15 वर्ष आयु वर्ग से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को कोविडरोधी वैक्सीन लगाने का कार्य जिले में किया जा रहा है बेहतर समन्वय के साथ

0

अम्बाला / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 15 वर्ष आयु वर्ग से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को कोविडरोधी वैक्सीन लगाने का कार्य जिले में बेहतर समन्वय के साथ किया जा रहा है। आज मंगलवार को 8658 विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया। सभी जगहों पर वैक्सीनेशन से सम्बधित व्यवस्थाएं की गई थी, ताकि बच्चों को वैक्सीनेट किया जा सके।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके टीचर भी बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विद्यार्थियों को टीकाकरण संबधी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए उनके घर के नजदीक ही कैंपों की व्यवस्था करते हुए इस कार्य को किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि जिले में लगभग 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच 50 हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 144 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर विद्यार्थियो को वैक्सीनेट करने का काम किया गया।

उपायुक्त ने सभी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि जो बच्चे इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं वे अपने आप को वैक्सीनेट जरूर करवाएं, यह बच्चों के स्वास्थ्य के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रभाव को देखते हुए वैक्सीनेशन लगवाना बेहद जरूरी है। इसको लगवाकर बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं।

उपायुक्त ने जानकारी के क्रम में आगे यह भी बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बीते कल एसडी कालेज अम्बाला छावनी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम की शुरूआत की थी और यहां से शुरू किए गये अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *