Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में इस दिन इस दिन तक मौसम साफ,करवट बदलेगा मौसम,जानें मौसम का पूर्वानुमान..

शिमला / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिसंबर में बारिश कम हुई। अगले दो-तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में बारिश में बढ़ोतरी की उम्मीद है.सम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर की रात से WD सक्रिय होगा और 30 दिसंबर से एक जनवरी तक अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल में एक से 26 दिसंबर तक सामान्य से 79 फीसदी कम बादल बरसे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में सूखा रहा है। इस अवधि में 27.2 मिलीमीटर को सामान्य बारिश माना गया है, लेकिन इस वर्ष दिसंबर में अभी तक महज 5.8 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। किन्नौर से सबसे कम 99, सिरमौर में 94, हमीरपुर में 86 और शिमला में 76 फीसदी कम बारिश हुई।

बिलासपुर में सामान्य से 32, चंबा में 69, कांगड़ा में 74, कुल्लू में 83, लाहौल-स्पीति में 79, मंडी में 81, सोलन में 74, ऊना में 52 फीसदी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने के कारण बारिश कम हुई। आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में उम्मीद है कि बारिश के आंकड़ों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज होगी।

Exit mobile version