Site icon NewSuperBharat

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का झंडूता तथा शाहतलाई में किया गया सीधा प्रसारण

बिलासपुर / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र झंडूता में सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से झंडूता तथा शाहतलाई मंे दिखाया गया। इसके अतिरिक्त 58 उचित मूल्य की दुकानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।  

झंडूता के कार्यक्रम में विधायक जीत राम कटवाल उपस्थित रहे।  इस अवसर पर विधायक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर   दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों, प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अभूतपूर्वक पहल है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 15 महीनों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।विधानसभा क्षेत्र झंडूता में  27296 राशन धारकों को सस्ते राशन का लाभ प्रदान किया जा है। इससे एक लाख 2 हजार 577 लोग लाभन्वित हो रहे है। झंडूता विधानसभा क्षेत्र में एनएफएसए के तहत 11536 लाभार्थी परिवारों के 45888 लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हर माह निःशुल्क राशन  वितरित किया जा रहा है। एनएफएसए  के तहत सरकार द्वारा 2 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम गेहू प्रति व्यक्ति  प्रति माह प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोविड 19 महामारी के दौरान विधानसभा क्षेत्र झंडूता में एक अप्रैल  2020 से 30 नवम्बर 2020 तक चावल 9600 क्विंटल, आटा 5645 क्विंटल, काला चना 658 क्विंटल गरीब परिवारों को निःशुल्क वितरित किया गया। एक अप्रैल 2021 से 31 अगस्त 2021 तक चावल 3690 क्विंटल, आटा 5551 क्विंटल, गरीब परिवारों को निःशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर 36 लाभार्थियों को मुफ्त राशन से भरे मोदी बैग वितरित किए गए तथा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क 33 गैस कनेक्शन वितरीत किये गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह चन्देल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version