Site icon NewSuperBharat

टाइगर ने दहाड़ मारते हुए किया अटैक, शख्स बोला आराम से माता रानी

14 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

Bandhavgarh National Park attack video : सोशल मिडिया पर वीडियो काफी वाइरल हो रहा है. वीडियो ‘बांधवगढ़ नेशनल पार्क’ का बताया जा रह है. जहाँ जंगल सफारी के दौरान एक टाइगर ने जोरदार दहाड़ के साथ हमला किया। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि जंगल के एक रास्ते पर एक टाइगर दहाड़ मारता हुआ गाड़ी के सामने आ जाता है। गाड़ी में बैठा हुआ शख्स गाड़ी को रिवर्स करता है परंतु टाइगर इस दौरान अपनी स्पीड बढ़ा देता है। गाड़ी में बैठा हुआ शख्स भी तेजी से गाड़ी पीछे करने लगता है और कहता हुआ सुनाई देता है आराम से माता रानी।

Click Here To Watch the Full Video : https://fb.watch/tjqePkA7Go

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें शख्स का यह कहना कि आराम से माता रानी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वायरल हो रहा वीडियो बांधवगढ़ नेशनल पार्क का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर गाड़ी का पीछा करता है पर उसके बाद रुक जाता है। जंगल सफारी के दौरान हुई ये घटना हर किसी को हैरान कर रही है।

Exit mobile version